Independence Day 2025: रायपुर में कानून-व्यवस्था को नई ताकत, लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, CM साय का स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान
रायपुर, 15 अगस्त 2025. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी के लिए एक अहम घोषणा की। उन्होंने लालबाग मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कहा कि रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजधानी की बढ़ती जनसंख्या, यातायात व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति और मजबूत होगी तथा त्वरित कार्रवाई संभव होगी।
CM साय ने कहा कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है और तकनीक व संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के विकास और शांति व्यवस्था को बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।










