Murder In GPM : छत्तीसगढ़ में युवती का भरे बाजार मर्डर, नकाबपोश युवक ने चलाया ताबड़तोड़ चाकू, तमाशा देखते रही भीड़…CCTV आया सामने, देखिए Video 

Murder In GPM . छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार को एक लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। लड़की अपने भाई के साथ बैंक पहुंची थी। इसी दौरान बाहर एक युवक ने उसके पेट में चाकू से कई वार किए और गला रेत दिया। फिर वहां से भाग निकला। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कालेज छात्रा की चाकू मारकर हत्या करने आरोपी का VIDEO कैद हुआ है। गौरेला स्टेट बैंक के सामने हुई इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।

Murder In GPM . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुच  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, गौरेला स्टेट बैंक के सामने हुई इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। युवक ने बेरहमी से युवती पर चाकू के इतने वार किए की युवती कुछ ही देर में सड़क पर गिर गई, युवती के गिरने के बाद भी युवक उस पर चाकू चलाता रहा, युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार है, पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका रंजना यादव गौरेला झारखंड की रहने वाली है. मृतिका की बहन ने बताया कि लेन-देन को लेकर आरोपी दुर्गेश और बहन दोनों बातचीत कर रहे थे. इस दौरान विवाद के बाद दुर्गेश ने रंजना पर चाकू से कई बार वार किया, उसने करीब 15 बार युवती को चाकू से मारा है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही.

लड़की को चाकू मारने के बाद युवक निर्भीक होकर कुछ देर तक वही पर आराम से खड़ा रहा था. खून से रंगे चाकू को साफ़ करता रहा, दिन के समय होने के कारण भीड़ भरी सड़क पर लोग आते- जाते रहे लेकिन किसी ने भी उसे रोकने या फिर पकड़ने की कोशिश नहीं की। घटना के वक्त युवती का भाई मौजूद था, लेकिन उन्होंने अपनी बहन को बचाने की कोशिश नहीं की और मौके से वह भाग गया.

वीडियो 

 

Related Articles

close