ACB Raid Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में घूस लेते ASI गिरफ्तार, एसीबी ने ASI सहित 2 को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, केस में धारा बढ़ाने मांगे थे 30 हजार
ACB Raid Chhattisgarh. छत्तीसगढ़ में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है, छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूरजपुर जिले के एएसआई और उनके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है, एसीबी ने एएसआई माधव सिंह एवं सहयोगी मोहमुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 12 के तहत अपराध दर्ज किया है |
ACB Raid Chhattisgarh. बता दें कि ACB सरगुजा की टीम ने सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने में पदस्थ ASI माधव सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ASI माधव सिंह ने जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष के खिलाफ धारा बढ़ाने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, बाद में सौदा 10 हजार में तय हुआ था। प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज आरोपी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर एवं उसके सहयोगी मोहमुद्दीन जिसके माध्यम से 10,000 रूपये रिश्वत की राशि ली गई, दोनों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुरता निवासी ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। विवाद के बाद जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई के साथ पर ग्रामीणों ने टांगी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। मामला रामानुजनगर थाने में दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने सामान्य मारपीट व गालीगलौज की धाराएं लगाई थीं।
बुधवार दोपहर अंबिकापुर से एसीबी डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम रामानुजनगर पहुंची। शिवमंगल सिंह केमिकल लगे 10 हजार रुपये लेकर थाने में पहुंचे। एएसआई माधव सिंह ने सहयोगी मोहमुद्दीन के हाथों रिश्वत की रकम 10 हजार रुपये लिया था। जैसे ही उन्होंने एएसआई माधव सिंह को रिश्वत की रकम दी। एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा।