Trending

सस्पेंड ब्रेकिंग :  एई-जेई निलंबित, बिजली व्यवस्था में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, एमडी ने किया सस्पेंड 

बलौदाबाजार, 31 जुलाई. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) भीमसिंह कंवर ने बलौदाबाजार जिले में औचक निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में गंभीर लापरवाही पाई। निरीक्षण के दौरान मेंटेनेंस में घोर अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित सहायक अभियंता (AE) और कनिष्ठ अभियंता (JE) को निलंबित करने के निर्देश दिए।

एमडी कंवर ने बलौदाबाजार वृत्त में AE-JE की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता (प्रोजेक्ट) कार्यालय और संचारण संधारण संभाग कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्टोर से सतत संपर्क में रहने और खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल सुधारने भेजने के निर्देश भी दिये।

इसके बाद एमडी कंवर ने लवन उपसंभाग के कोल्हिया गांव और कसडोल क्षेत्र के मड़वा गांव में बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। कोल्हिया गांव में पुरानी लाइनों के खराब रखरखाव पर AE उमाशंकर साहू को निलंबित करने के निर्देश दिए, जबकि मड़वा गांव में केबल ऊंचाई को लेकर लापरवाही पर JE सूरज खटकर को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

दोनों अधिकारियों का निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया गया है और उन्हें क्रमशः महासमुंद और कसडोल में अटैच कर दिया गया है।

Related Articles

close