Mahasamund News : आफिस में नायब तहसीलदार के साथ मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, ये है मामला
Mahasamund News. महासमुंद के राजस्व कार्यालय में नायब तहसील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कई धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है , घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी पटेवा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,
मिली जानकारी के अनुसार झलप उप तहसील के नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ तहसील राजस्व न्यायालय में कुलप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने मारपीट की, हालांकि मारपीट क्यों हुई इसका कारण पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बातचीत के दौरान कुलप्रीत सिंह ने नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की, वही घटना की जानकारी मिलने के बाद रायपुर संभाग के सभी जिलों के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे हैं। पुलिस ने आरोपी कुलप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 121(1), 132, 115(2), 296, 351 (2), 221 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में लिया।