लोहारीडीह हत्याकांड मामला : राज्यपाल ने गृह विभाग से मांगी जानकारी, जेल में बंद महिलाओं से पिटाई मामले में महिला आयोग ने लिखा था पत्र

कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड मामले को लेकर राज्यपाल रमन डेका ने गृह विभाग से जानकारी मांगी है, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने राज्यपाल को पत्र लिखकर तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव समेत पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी, महिला आयोग की अध्यक्ष ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर जेल में बंद महिलाओं को निर्वस्त्र करके पिटाई करने का आरोप लगया था।

महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के पत्र का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल रमन डेका के अवर सचिव ने गृह विभाग के अपर सचिव को पत्र लिख कर कहा कि लोहारीडीह हत्याकांड मामले में आवश्यक कार्यवाही करने और कार्यवाही के बाद छतीसगढ़ राज्य महिला आयोग एवं राज्यपाल को जानकारी देने को कहा है।

छतीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने लोहारीडीह हत्याकांड मामले में राज्यपाल रमन डेका के साथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव समेत पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी।

 

 

 

 

Related Articles