IT की छापा : छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर समेत कई जगहों पर IT के छापे, सुबह 5 बजे से जारी है कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग ने एक साथ कई जगहों में दबिश दी है। सुबह 5 बजे से ही टीम घर में दबिश देकर कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ समेत प्रदेश के कई उद्योगपतियों के यहां आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है। रायपुर में चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम रवि सिंघल के घर पर छापा मारा है। बता दें कि रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक है।
इसके अलावा शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आईटी ने की छापामार कार्रवाई जारी है। रायपुर में सफायर ग्रीन्स में अभिषेक अग्रवाल के घर छापा पड़ा है। वहीं कॉलोनी में अन्य लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
इधर कोरबा में IT की टीम कार्रवाई कर रही है। यहां दर्री रोड़ स्थित व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर में छापा पड़ा है। जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग गाड़ियों में अफसर की टीम पहुंची थी। बता दें कि व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के पास कई ब्रांडेड कम्पनियों की फेंचाइजी है।