देश - विदेश

Indian Railways: रेलवे ने बदला रिजर्वेशन का नियम, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा, जाने किन नियमों में हुआ बदलाव

Indian Railways:  1 नवम्बर से रेलवे टिकट के आरक्षण में बदलाव हो जायेगा, रेलवे टिकट आरक्षण के नियमों में किये गए बदलाव के अनुसार अब रेल टिकट की बुकिंग 60 दिन पहले की जा सकेगी, रेलवे की यह नया नियम 1 नवम्बर 2024 से लागू होगी।

बता दें कि पहले रेलवे टिकट आरक्षण के नियम के तहत रेल टिकट के लिए 120 दिन पहले बुकिंग करना होता था, अब इन नियमों में बदलाव कर दिया गया है, अब रेल टिकटों की बुकिंग सिर्फ 60 दिन पहले से की जा सकेगी, हालंकि 120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी.

Indian Railways:  वही 60 दिनों के एडवांस रिजर्व पीरिएड से इतर की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी, हालंकि रेलवे ने विदेशी पर्यटकों 365 दिन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है।

Back to top button
close