छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत: सचिन पायलट ने जेल में की चैतन्य बघेल और लखमा से मुलाकात, बोले- कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं
रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। उन्होंने रायपुर के सेंट्रल जेल में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के मामलों में गिरफ्तारी के बाद यह मुलाकात सियासी रूप से अहम मानी जा रही है।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“यह पूरी तरह से बदले की राजनीति है। कांग्रेस इस तरह की दबाव की राजनीति से डरने वाली नहीं है। हम न सिर्फ सच्चाई के साथ खड़े हैं, बल्कि एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे।”
सचिन पायलट ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।
“जब भी चुनाव नजदीक आते हैं या विपक्षी दल सशक्त होते हैं, तब केंद्र की एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं। लेकिन जनता सब देख रही है और इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी,” उन्होंने कहा।
चैतन्य बघेल से मुलाकात
– पायलट जेल के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले कि “बीजेपी केंद्र एवं राज्य स्तर पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी आवाज़ दबाने का प्रयास कर रही है। चैतन्य बघेल पर चल रही कार्रवाई कांग्रेस को डिगा नहीं सकती। हम न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास रखते हैं, सच्चाई सामने आएगी।”
कवासी लखमा से चर्चा
– इसके बाद पायलट ने लगभग दो महीने से जेल में बंद कवासी लखमा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लखमा जी हृदय रोगी होने के बावजूद मानसिक रूप से मजबूत हैं और आरोप निराधार साबित होंगे। “भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के खिलाफ जो भी आवाज़ उठाता है, उसे एजेंसियों के जरिए डराया–धमकाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस कदम पीछे नहीं हटेगी।”