Haryana Assembly Election: BJP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, विनेश फोगाट के सामने जानें किसे उतारा
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. दो मुस्लिम उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 88 सीटों पर उम्मीवार घोषित कर दिए. पहली लिस्ट में 67 सीटों पर कैंडिडेट्स के ऐलान किए गए थे. दो सीटों पर अभी ऐलान होने बाकी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
विनेश फोगाट के खिलाफ किसको मौका
फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से ऐज़ाज़ खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. जुलाना सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर पहलवान विनेश फोगाट मैदान में हैं।