अस्पताल से महिला बंदी फरार, मचा हड़कंप, पुलिस कर रही तलाश, डिलीवरी के लिए कराया गया था भर्ती
सरगुजा। अस्पताल से एक विचाराधीन बंदी महिला अपने नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई है, महिला को 22 अगस्त को अंबिकापुर जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जहां सोमवार की देर रात महिला अपने नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में रात करीब 1 बजे तक थी।
जानकारी के पुलिस ने बलरामपुर जिले के रामानुजगंज की रहने पूजा गुप्ता को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया था, महिला प्रेग्नेंट थी, जिसकी डिलीवरी के लिए महिला को 22 अगस्त को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, डिलीवरी के बाद महिला मौका पाकर बीते सोमवार की रात अस्पताल से फरार हो गई।
CG MLA Devendra Yadav : देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, अभी इतने दिन और रहना होगा जेल में
वहीं इस मामले को लेकर सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।