Exit Poll पर अमित जोगी बोले – तय है कि बिना महागठबंधन के अगली सरकार नहीं बन रही…सभी एग्जिट पोल हैं गोल गोल….11 को बजेंगे हमारे जीत के ढ़ोल

पिछले कुछ घंटों से टीवी चैनलों पर आ रहे एग्जिट पोल की माने तो कुछ में कांग्रेस को बहुमत मिलता बताया जा रहा है, तो कुछ में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है, जबकि कुछ में जोगी कांग्रेस के गठबंधन को महत्व दिया गया है | ऐसे में किसी भी पार्टी को दावों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है | ऐसे में 11 तारीख को छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी किंगमेकर की भूमिका में आ सकते हैं, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है | एग्जिट पोल आने के बाद अमित जोगी ने बयान जारी किया है । अमित ने कहा कि –

“तमाम एग्जिट पोल में भारी अंतर, असमानता और असंगत देखने को मिला है। लेकिन यह तय है कि बिना महागठबंधन के अगली सरकार नही बन रही है। सभी एग्जिट पोल हैं गोल गोल। लेकिन हम आश्वस्त हैं कि 11 दिसंबर को बजेंगे हमारे जीत के ढ़ोल।

Related Articles

close