देश - विदेश
Trending

EXAM बिग ब्रेकिंग : CG VYAPAM ने प्रवेश परीक्षाओं के लिए तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन….जानिए पूरा शेड्यूल

प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से ही नए सत्र में दाखिला मिल सकेगा | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर ने प्रवेश परीक्षा आयोजन के सम्बंध में आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 11 प्रवेश परीक्षाओं का आयोजित किया जाता रहा है वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका ।

अवर सचिव, छ.ग. शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, नवा रायपुर, के आदेश क्र. एफ 10-13/2021/ तक.शि. / 42, दिनांक 17.02.2021 का माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुमोदन उपरांत प्रोफेशनल संस्थाओं में प्रवेश हेतु वर्ष 2021 में प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन छ.ग. व्यापम द्वारा किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है ।

उक्त आदेश के तारतम्य में छ.ग. व्यापम द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली प्रवेश परीक्षाएं 17 जून से प्रारंभ होंगी पी ई.टी., पी. पी.एच.टी. पी. पी. टी. एवं प्री.एम.सी. ए. की संभावित तिथियों का निर्धारण किया जाता है।

देखिये कब से कर सकेंगे आवेदन, कब होगी परीक्षा

PPT के लिए 13 मई से आवेदन भरा जायेगा, 6 जून तक फार्म भरा जा सकेगा। 7 जून से 11 जून तक आवेदन पत्र में सुधार हो सकेगा, जबकि 25 जून को 9 बजे से 12.15 तक परीक्षा होगी।

प्री MCA के लिए 13 मई से आवेदन भरा जायेगा, 6 जून तक फार्म भरा जा सकेगा। 7 जून से 11 जून तक आवेदन पत्र में सुधार हो सकेगा, जबकि 25 जून को 2 बजे से 5.15 तक परीक्षा होगी।

पीईटी के लिए 22 अप्रैल से आनलाइन आवेदन शुरू होगा। 16 मई तक आवेदन किया जा सकेगा, जबकि 17 मई से 21 मई तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। 17 जून को परीक्षा 9 बजे से 12.15 बजे तक होगी।

PPHT के लिए 22 अप्रैल से आवेदन शुरू होगा। 16 मई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 17 मई से 21 मई तक आवेदन में सुधार हो सकेंगे। 17 जून को परीक्षा 2 बजे से 5.15 बजे तक होगा।

Back to top button
close