बिजली बिल हॉफ योजना होगी बंद! डिप्टी CM विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा – भूपेश सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना होगी बंद
छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना (Electricity Bill Half Scheme) बंद की जा सकती है। इस पर अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि बिजली बिल हाफ योजना का उद्देश्य लोगों को लाभ पहुंचाने से ज्यादा दूसरे जरिए से धन कमाना था।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जिन योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हुआ है, उन्हें जारी रखा जाएगा लेकिन उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा जिन्हें सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए चलाया जा रहा था। उप मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब प्रदेशभर में बिजली बिल को लेकर चर्चा होने लगी है। दिसंबर महीने तक जारी बिल में लोगों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिला था।
दरअसल, डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा पहली बार अपने शहर कवर्धा गए थे. इस दौरान नगरवासियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. लोगों में उनके स्वागत को लेकर गजब का उत्साह था. कबीरधाम जिले के वनांचल से लेकर मैदानी क्षेत्र के ग्रामीण, समाजसेवी और आम जनता स्वागत के लिए पहुंचे थे.
400 यूनिट की खपत पर आधा हो जाता था बिजली बिल
प्रदेश में एक मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई थी। इस योजना के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशाली विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही थी। इससे पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर 4.50 रुपये देने पड़ते थे।