राजनीति

Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे और पावर बने डिप्टी सीएम

Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए. उनके साथ पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद भवन में आयोजित की गई थी. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रिय मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक तकनीकी व्यवस्था है. हम तीनों मिलकर सरकार चलाएंगे।

Devendra Fadnavis CM: बता दें कि बुधवार को हुई महायुति की बैठक में सर्वसम्मति देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था. जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस, विधायक एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने राज्यपाल से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

 

 

Back to top button
close