#COVID 19 : देश में मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी, 24 घंटे में 195 की मौत और 3900 नए केस….29 में से एक मरीज तोड़ रहा दम

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक प्रेस वार्ता में मंगलवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) से 195 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3900 मामले सामने आए. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46,433 हो गई है जबकि 1,568 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

देश में पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12726 हो गया है और रिकवरी रेट 27.41 प्रतिशत हो गया. देश में फिलहाल 32138 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि हम सबको अपने तौर-तरीकों में बदलाव करना होगा.

इस कारण आंकड़ों में आया उछाल
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्‍यों से कोरोना के संक्रमित मरीजों और मौत के आंकड़े नहीं आ रहे थे. हमने आंकड़ों के लिए उन्‍हें मना लिया है. आज जब उनके आंकड़े आने शुरू हुए तो एवरेज रेट में एकदम से उछाल आया. संक्रमितों और मौत, दोनों आंकड़ें एकदम से बढ़ गए.

Related Articles