कांग्रेस नेताओं का हंगामा: सचिन पायलट के सामने जिला अध्यक्ष पर टिकट दलाली का आरोप, हाथापाई तक पहुंचा मामला

धमतरी। कांग्रेस के आंतरिक विवाद बुधवार को उस समय खुलकर सामने आ गए जब पार्टी प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष शरद लोहाना पर महापौर टिकट “बेचने” का गंभीर आरोप लगाया गया। मामला इतना बढ़ा कि स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
क्या है पूरा मामला
बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र अजमानी ने जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि पिछले महापौर चुनाव में टिकट के नाम पर “दलाली” की गई। उनका कहना था कि—
उन्हें जानबूझकर फॉर्म दाखिल नहीं करने दिया गया, पार्टी की ओर से डमी उम्मीदवार खड़ा किया गया और भाजपा को वॉकओवर मिल गया।
अजमानी के इस आरोप ने बैठक में मौजूद नेताओं को चौंका दिया। आरोपों पर आपत्ति जताते हुए कुछ स्थानीय नेताओं ने विरोध किया, जिससे माहौल अचानक गर्म हो गया।
सचिन पायलट के सामने भिड़े नेता
सचिन पायलट बैठक में मौजूद थे और पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कुछ कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े। मारपीट जैसी स्थिति बनने पर वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया।
पार्टी में बढ़ती गुटबाज़ी उजागर
धमतरी कांग्रेस में लंबे समय से खींचतान की खबरें आती रही हैं, लेकिन पहली बार आरोप इतनी तीखी भाषा और शीर्ष नेतृत्व के सामने लगाए गए।
पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान
स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक होने के कारण इस घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सार्वजनिक विवाद से पार्टी की छवि और संगठनात्मक मजबूती दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश नेतृत्व इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जिला अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है, आरोप लगाने वाले नेताओं से भी जवाब तलब होगा, और जरूरत पड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना भी है।









