CMO सस्पेंड ब्रेकिंग : इन दो CMO पर गिरी निलंबन की गाज….शासन के निर्देशों का अवहेलना और कार्य में अनियमितता पड़ा भारी, आदेश जारी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पेंड्रा नगर पंचायत CMO के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने CMO के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, पेंड्रा नगर पंचायत CMO अंकुर पांडेय को नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने निलंबित कर दिया है। नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने के CMO अंकुर पांडेय को निलंबित किया गया है। अंकुर पांडेय की जगह पूर्व में सीएमओ रहे कन्हैया निर्मलकर पेंड्रा CMO का पद संभालेंगे।










