CM भूपेश ने सरगुजा को दी बड़ी सौगात…..सरगुजा आदिवासी प्राधिकरण में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 72 लाख का किया अनुमोदन, 301 परिवारों को दिए वन अधिकार पट्टे

सरगुजा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में 301 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे वितरित किए। इनमें से 136 गैर आदिवासी हितग्राही हैं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के 42 कार्यों के लिए 2 करोड़ 72 लाख 80 हजार रुपए का अनुमोदन किया है |

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, विधायक अमरजीत भगत, डॉ. प्रीतमराम, वृहस्पति सिंह, अम्बिका सिंहदेव, गुलाब कमरों, यू.डी. मिंज सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग के दो दिवसीय भ्रमण के प्रथम चरण में संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचने पर राजीव गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यलय के हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क तारण प्रकाश सिन्हा भी पहुंचे ।

Related Articles

close