CM भूपेश अहमदाबाद के लिए हुए रवाना, कल कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम् बैठक में होंगे शामिल, बोले – लोकसभा में युवाओं और महिलाओं को भी मिलेगा मौका

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके है, वे कल मंगलवार को कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकरिणी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे | बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी वही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अहमदाबाद जाने से पहले एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में 11 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है, लोकसभा में युवाओं और महिलाओं को टिकट दिया जायेगा |

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है | देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होगी वही छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर तीन चरण में मतदान होगी | तीन राज्यों से शानदार जीत से उत्साह कांग्रेस इस बार तीनों राज्यों की 60 दिन की उपलब्धियां और केंद्र सरकार की 60 महीने की नाकामी को पर घेरने जा रही है |

छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बाद कांग्रेस प्रदेश के सभी 11 सीटों को जीतने के लिए कमर कस ली है | बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट में जीत मिल पाया था |

Related Articles

close