Chhattisgarh News : 14 DEO सस्पेंड, 1 पर FIR : शिक्षा विभाग ने 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर कसा शिकंजा, अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में 14 निलंबित, 1 के खिलाफ FIR….पढ़िए रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की पटल पर रिपोर्ट प्रस्तुत की है, प्रस्तुत रिपोर्ट में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों से घिरे प्रदेश के 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई की जानकारी दी गई है, यह कार्यवाही की जानकारी वर्ष 2020 से अब तक की है, पिछले 4 वर्षों में 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर कार्यवाही किया गया है।
विधानसभा में भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विभागीय मंत्री अग्रवाल ने बताया कि 2020 से लेकर अब तक 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर कार्यवाही हो चुकी है। इनमें एक के खिलाफ निलंबन के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। आज विधानसभा में मिली शिकायत को जोड़ लिया जाये तो कुल शिकायतों का आंकड़ा 24 पहुंच जाता है। जिनमें से 14 से ज्यादा अफसरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है। शिक्षा विभाग का यह आंकड़ा विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार को दर्शाता है |