CG-महिला से गैंगरेप: परिचित समेत 10 युवकों ने की दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार 4 आरोपी फरार
रायगढ़ जिले में मेला घूम कर वापस लौट रही महिला के साथ 10 लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, जिनमें से एक महिला के परिचित भी शामिल है, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही फरार आरोपियों को पुलिस तालश कर रही है, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी दिव्यांग पटेल थाने पहुंचे है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में रहने वाली 27 वर्षीय महिला पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही थी, मंगलवार को वह अपने परिचित युवक के साथ मीना बाजार मेला घूमने गई थी, मेला घूम कर जब वो वापस आ रही थी, इसी दौरान एनटीपीसी लारा के पास कुछ युवकों ने रास्ता रोकते हुए महिला को पीछे से पकड़ लिया, जिसके बाद युवती के साथ गए उनके परिचित के युवक ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसके बाद युवक के साथियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया ।
घटना के बाद पीड़ित महिला किसी तरह से पुसौर थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, घटना की जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल खुद थाने पहुंचे, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वही बाकी 4 फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक आसपास के गांव के ही है, पुलिस संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ कर रही है, घटना के बाद पुलिस प्रशासन जगह-जगह घेरा बंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।