CG NEWS : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खाया जहर…पिता और बेटी की मौत, पत्नी और एक बच्ची की हालत नाजुक
दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक सनसनीखेज़ खबर निकलकर सामने आ रही है। जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों के जहर खाने से गांव में सनसनी फैल गई. एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जामुल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपारा वार्ड की है. एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया है। जहर खाने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चों ने जहर खा लिया है।
इस घटना में परिवार के मुखिया हेमलाल साहू और उनकी 14 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. वहीं एक बच्ची एवं उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं जामुल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.