CG NEWS BREAKING : छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक सस्पेंड, हरकतों से परेशान रहती थी छात्रा

प्राथमिक स्कूल की छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने छात्रावास अधीक्षिका से शिकायत की. अधीक्षिका ने संबंधित जिला अधिकारी को जानकारी दी. इस पर जांच टीम स्कूल पहुंची है. शिकायत सहीं पाए जाने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

यह मामला पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम घरी पखना का है. ग्राम घरीपखना के छात्रावास में निवासरत बच्ची ने छात्रावास की अधिक्षका को पूरा मामला बताया. इसके बाद अधीक्षिका ने संबंधित जिला अधिकारी के पास शिकायत की, जिस पर जांच टीम भेजी गई है. जांच टीम ने छात्रावास पहुंचकर बच्ची का बयान लिया. जांच रिपोर्ट सही पाने पर शिक्षक संदीप अग्रवाल को निलंबित किया गया.

 

Related Articles

close