Trending

CG News: असिस्टेंट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती, मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों की होगी भर्ती, पीएससी को भेजा गया पत्र

रायपुर, 1 अगस्त 2025. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में चिकित्सा शिक्षा को और अधिक गुणवत्तापूर्ण, सुदृढ़ और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 125 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) को पत्र प्रेषित कर औपचारिक रूप से इन पदों की पूर्ति हेतु मांग भेजी है। यह प्रस्ताव विभागीय स्वीकृति के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र और पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके।

राज्य सरकार के इस निर्णय से शासकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की उपलब्धता सुदृढ़ होगी, जिससे विद्यार्थियों को विशेषज्ञता-सम्पन्न, गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह पहल न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएगी, बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला को भी मजबूत बनाएगी।

सरकार की यह पहल राज्य को चिकित्सा शिक्षा में आत्मनिर्भर और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Related Articles

close