CG MLA Devendra Yadav: विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, रहना होगा अभी और इतने दिन जले में, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक रिमांड

CG MLA Devendra Yadav:  बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 14 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कोर्ट से विधायक देवेंद्र यादव रिमांड 3 दिन तक और बढ़ाने की मांग की थी जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए देवेंद्र यादव की रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अब वे 14 नवम्बर तक और जेल में रहेंगे। पुलिस द्वारा अभियोग पत्र 14 नवम्बर को पेश किया जायेगा। हालंकि कोर्ट द्वारा रिमांड बढ़ाये जाने पर विधायक देवेंद्र यादव के वकील शंकर मिश्रा ने आपत्ति जताई थी।

CG MLA Devendra Yadav:  बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार 16 अगस्त को नोटिस मिला था, नोटिस जारी मिलने के बाद भी विधायक थाना में उपस्थित नहीं हुए थे, इससे पहले भी विधायक को नोटिस मिल चूका है, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने के बाद 17 अगस्त को बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची हुई थी, जहां विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था ।

 

 

Related Articles