Breaking : BSP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी!…अकलतरा से ऋचा जोगी, नवागढ़ से ओमप्रकाश बाचपेयी को मिली टिकट, देखिए 12 प्रत्याशियों की पूरी सूची

पहले चरण के चुनाव के नामांकन का काउन डाउन शुरू होते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। बसपा ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में सीजेजेसी प्रमुख अजीत जोगी की बहू को भी टिकट दिया है।

बता दें कि अजीत जोगी और मायावती में गठबंधन होने के बाद जोगी कॉंग्रेस 55 और बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। प्रत्याशियों की सूची प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेयी ने जारी किया है

बसपा की दूसरी सूची

नवागढ़ – ओमप्रकाश बाचपेयी
जैजैपुरकेशव चंद्रा
बिलाईगढ़श्याम टंडन
कसडोलरामेश्वर कैवतरय
सारंगढ़अरविंद खटकर
अकलतराऋचा जोगी
चंद्रपुरगीतांजलि पटेल
कुरूदकन्हैयालाल साहू
रायपुर पशिचमभोजराम गौरखडे
पंडरियाचैतराम राज
सरायपालीछबिलाल रात्रे
भिलाई नगरदीनानाथ प्रसाद

Related Articles

close