Breaking : अमरजीत भगत को लेकर मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले – अमरजीत की मंत्रीमंडल में आने की संभावना ज्यादा, जल्द बन सकते हैं मंत्री

सरगुजा क्षेत्र में जिस तरह से कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है, उस क्षेत्र से मंत्री मंडल में एक और विधायक का नाम जल्द जुड़ सकता है | इसका संकेत सरगुजा क्षेत्र के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव ने दिया है | सरगुजा क्षेत्र के विधायक अमरजीत भगत को लेकर स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर में बड़ा बयान देते दिखाई दिए |

सिंहदेव ने अमरजीत के पीसीसी अध्यक्ष बनाये जाने के मीडिया के सवालों के जवाब में पर कहा कि अमरजीत भगत को मंत्रीमंडल में आने की संभावनाओं की चर्चा चल रही है, इसकी संभावना भी ज्यादा दिखती है, मंत्रीमंडल में भी बन सकते हैं, पीसीसी में भी जगह मिल सकती है, पुराने नेता है, उन्हें जगह जरूर मिलेगी |

बता दें कि स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे हुए हैं | इस दौरान टीएस सिंहदेव का बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया | टीएस सिंहदेव दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे हैं । वही गुरुवार यानि कल शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे | उसके बाद दोपहर 3 बजे वे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे ।

Related Articles

close