Trending

क्रेडा में साजिश की बू! एसोसिएशन ने फर्जी आरोपों को किया खारिज, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर की जांच की मांग

रायपुर, 29 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ सोलर बिज़नेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हाल ही में सोलर क्रेडा के अध्यक्ष के खिलाफ की गई कथित फर्जी शिकायत की जांच कराने की मांग की है। संगठन का कहना है कि सोशल मीडिया में यह खबर वायरल हो रही है कि मुख्यमंत्री को जनदर्शन में एक आवेदन सौंपा गया है, जिसमें क्रेडा अध्यक्ष पर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं।

संघ की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को संबोधित पत्र में कहा गया है कि जनदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत की गई शिकायत पूरी तरह से असत्य, आधारहीन एवं गुमनाम है, जिसका उद्देश्य केवल एक सशक्त और ईमानदार नेतृत्व की छवि को धूमिल करना है। ज्ञापन में बताया गया है कि शिकायत पत्र में किसी भी शिकायतकर्ता का स्पष्ट नाम या हस्ताक्षर नहीं है, जिससे इसकी प्रमाणिकता पर संदेह उत्पन्न होता है।

संघ ने कहा है कि क्रेडा के साथ कार्यरत समस्त ठेकेदार इकाइयों का यह एकमात्र पंजीकृत संगठन है, और सभी सदस्यों को अध्यक्ष  भूपेन्द्र सवन्नी के नेतृत्व और कार्यप्रणाली पर पूर्ण विश्वास है। श्री सवन्नी ने क्रेडा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई है और राज्य के सौर ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस तरह की फर्जी, गुमनाम और दुर्भावनापूर्ण शिकायतों को गंभीरता से न लेते हुए नस्तीबद्ध करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे ईमानदारी से कार्य कर रहे अधिकारियों और संस्थाओं का मनोबल बना रहे।

Related Articles

close