Bilaspur News ; पूर्व विधायक शैलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, बोले – अपराधियों में कानून का डर नहीं, अपराधी क़ानून व्यवस्था को दे रहे है चुनौती
Bilaspur News. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है, पूर्व विधायक ने कहा कि आये दिन बिलासपुर में बड़े बड़े अपराध हो रहे है,मासूम बच्चियों के साथ गैंग रेप हो रहे है कहीं से भी बेटियाँ सुरक्षित नहीं है,चाकूबाज़ी और गुंडागर्दी चरम पर है रिकॉर्ड तोड़ अपराध बिलासपुर में हो रहे है आम आदमी को सरेराह चाकू अड़ाकर धमकाया जा रहा है।
Bilaspur News. पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि हाल ही में बिलासपुर में अपराधी तत्व किसी रॉड और डंडे से मारपीट कर रहे है और पीड़ित व्यक्ति चीख रहा है और उस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जाता है,इसका क्या मतलब निकल के आता है कि बिलासपुर में कोई क़ानून व्यवस्था नाम की चीज़ ही नहीं है और गुंडों और बदमाशों के ऊपर क़ानून की कोई दहशत नही है।
इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार बनने से पहले बीजेपी प्रत्याशी नगाड़ा पीट पीट कर क़ानून व्यवस्था की बात करते थे और बड़े बड़े दावे कर रहे थे कि मैं जब विधायक बनूँगा तो पंद्रह दिनों में सब ठीक कर दूँगा और अब सरकार बनने के सात महीने में बिलासपुर अपराधों के मामले में प्रदेश में नंबर वन बन गया होगा शायद ? चुनावी दावे सब फेल हो चुके है यहाँ तक कि आये दिन बिलासपुर में बड़े बड़े अपराध हो रहे है,मासूम बच्चियों के साथ गैंग रेप हो रहे है कहीं से भी बेटियाँ सुरक्षित नहीं है,चाकूबाज़ी और गुंडागर्दी चरम पर है रिकॉर्ड तोड़ अपराध बिलासपुर में हो रहे है आम आदमी को सरेराह चाकू अड़ाकर धमकाया जा रहा है।