ASI और प्रधान आरक्षक सस्पेंड: केस रफा दफा करने ली थी 2.40 लाख रिश्वत, शिकायत के बाद SP ने की कार्रवाई
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने केस रफा दफा करने के लिए पैसों की लेनदेन मामले में ASI परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को निलंबित कर दिया है, एसपी को शिकायत मिला था की दीपिका थाना में एक केस को रफा दफा करने के लिए दो लाख चालीस हजार रूपये की रिश्वत ली गई थी , शिकायत के बाद एसपी ने जांच दर्री पुलिस अधीक्षक से कराई गई, जाँच में सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कार्रवाई करते हुए ASI परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।