CG-स्वास्थ्य मितानिनों का बड़ा ऐलान: 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी

रायपुर, 5 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मितानिन संघ ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। संघ ने 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की शुरुआत करने का फैसला लिया है। आंदोलन की शुरुआत नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल से की जाएगी, जहां राज्य भर की मितानिनें चरणबद्ध प्रदर्शन करेंगी।
किस दिन कौन संभाग करेगा प्रदर्शन?
संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने बताया कि विभिन्न संभागों की मितानिनें क्रमवार धरने में शामिल होंगी:
-
7 अगस्त – रायपुर संभाग
-
8 अगस्त – दुर्ग संभाग
-
9 अगस्त – बिलासपुर संभाग
-
10 अगस्त – सरगुजा संभाग
-
11 अगस्त – बस्तर संभाग
आंदोलन के पीछे की वजह
स्वास्थ्य मितानिन संघ का आरोप है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत नियमित किया जाएगा। लेकिन डेढ़ साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ।
“हम अपने सम्मान, स्थायित्व और भविष्य के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं,” — सपना चौबे, प्रवक्ता, स्वास्थ्य मितानिन संघ
मितानिनों की भूमिका क्यों है अहम?
छत्तीसगढ़ की मितानिनें कोरोना महामारी से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने तक सरकार की पहली पंक्ति की स्वास्थ्य योद्धा रही हैं। ऐसे में अब उनकी नाराजगी सरकार के लिए चुनौती बन सकती है।