खुद को जिंदा साबित करने अधिकारियों के चक्कर काट रहे वोटर…..9 जिंदा लोगों को मृत बताकर नहीं करने दिया मतदान
वोटर लिस्ट में मृत घोषित किए जाने के कारण 9 जीवित व्यक्तियों को मृत बताकर वोट डालने से रोक दिया गया है, जबकि उन सभी व्यक्तियों ने हाल ही में सपन्न हुई विधानसभा चुनाव में मतदान किया था | मतदान दल अधिकारियों द्वारा मतदान करने से रोकने पर अब ये पीड़ित अपने मताधिकार का प्रयोग करने निर्वाचन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत पौसरी के आश्रित ग्राम भीखमपुर में नौ लोगों को मतदान अधिकारियों ने वोट डालने से मना कर दिया । बताया जा रहा है कि इन सभी व्यक्तियों को वोटर सूची में मृत घोषित किया गया हैं। वही पीड़ितों का कहना है कि उन सभी ने इससे पहले विधानसभा चुनाव में मतदान किया था |