IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल ने लॉन्च की अपनी राजनीतिक पार्टी….रखा यह नाम

आईएएस अफसर से नेता बने शाह फैसल ने अपनी नयी पार्टी का एलान कर दिया है | रविवार को उन्होंने जम्‍मू कश्‍मीर पीपल्‍स मूवमेंट नाम से पार्टी की शुरुवात की है | पार्टी लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने कहा, ‘मैं कश्मीर और दिल्ली के बीच खाली जगह को भरने वाली आवाज बनूंगा।’ जेएनयू की छात्रनेता शेहला रशीद भी इस पार्टी में शामिल हो गईं।

बता दें कि बीते जनवरी महीने में आईएएस अफसर शाह फैसल ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, वे सिविल सेवा परीक्षा (2010) में टॉप किया था और वे जम्मू-कश्मीर से थे, शाह फैसल ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था |

इस्तीफा देने के एक दिन बाद शाह फैसल ने कहा था कि उनका अगला कदम इस पर निर्भर करेगा कि कश्मीर के लोग, खासकर नौजवान उनसे क्या चाहते हैं, शाह फैसल ने कहा कि सरकारी सेवा छोड़ने के लिए उन्हें आलोचना और सराहना दोनों मिली है और उन्हें इसकी ‘पूरी उम्मीद भी थी |

शाह फैसल ने केंद्र सरकार पर आरबीआई, सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को तबाह करने का भी आरोप लगाया था।

फैसल ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि रातोंरात कोई चमत्कार हो जाएगा। राह लंबी है और हम दोनों देशों के साथ-साथ दिल्ली और श्रीनगर के बीच की खाई को पाटने के लिए एक रास्ता और आवाज बन सकते हैं।

Related Articles