IPS तबादला : IPS डीएस मरावी होंगे सुकमा एसपी….जितेंद्र शुक्ला को भेजा गया PHQ
राज्य शासन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को हटाकर उनके जगह आईपीएस डी.एस मरावी को एसपी बनाया गया है, मरावी इससे पहले CTZW कॉलेज कांकेर में सेनानी के पद पर पदस्थ थे | वही आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को पीएचक्यू का एस पी बनाया है। इसेक साथ ही डीएसपी सपन चौधरी और टीआई हरविंदर सिंह को परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे









