भूपेश सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत….नेशनलाइज बैंकों से अल्पकालीन कृषि ऋण होगी माफ ….शासन ने जारी की आदेश
भूपेश सरकार ने नेशनलाइज बैंकों से ऋण लिए गए किसानों के ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया है | बता दें कि इससे पहले सिर्फ जिला सहकारी बैंक और अपेक्स बैंक से लिए गए ऋणों को ही माफ किया गया था | जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनलाइज बैंकों से ऋण लिए गए किसानों के भी ऋण माफ करने का एलान किया था |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
राज्य वित्त विभाग के उप सचिव विनीत नंदनवार दवारा जारी की गई आदेश के अनुसार राज्य में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों से किसानों द्वारा लिये गये अल्पकालीन कृषि ऋण माफी के संदर्भ में सार्वजनिक क्षेत्र के व्यवसायिक बैंकों के लिए अल्पकालनी कृषि ऋण माफी योजना 2019 के तहत जारी किया है।