कोरबा के कोरकोमा में फूड प्वाइजनिंग से दो लोगों की मौत, नॉनवेज खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

कोरबा, 1 अगस्त 2025. कोरबा जिले के कोरकोमा शिव नगर में फूड प्वाइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई है, जहां नॉनवेज खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है।

घटना रजगामार चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, परिवार ने रविवार रात खाना खाया था, जिसके बाद राजमणि (60) और उनके बेटे राजकुमार (30) सहित चार लोगों की तबीयत खराब हो गई। परिजनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा ले जाया गया। इलाज के दौरान राजमणि और एक अन्य सदस्य देव सिंह की मौत हो गई।

वहीं, राजकुमार और राजराम की हालत गंभीर बनी हुई है। एक अन्य महिला सदस्य चमेेली बाई की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और खाना जांच के लिए भेजा गया है ताकि फूड प्वाइजनिंग के कारणों का पता लगाया जा सके।

प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई गई है।

Related Articles

close