छत्तीसगढ़ खबरें

छात्राओं ने किया सड़क जाम, नग्न वीडियो बनाकर ब्‍लैक मेल करने का लगाएं गंभीर आरोप

बिलासपुर पचपेड़ी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने हॉस्टल की मैडम पर नग्न वीडियो शूट कर ब्लैक मेल करने का गंभीर आरोप लगाया है, इसके साथ ही छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है, जिससे बिलासपुर मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

पचपेड़ी के 100 सीटर कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते बिलासपुर मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है, छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मैडम शूट करती है नग्न वीडियो, कन्या छात्रावास की लड़कियों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं छात्राओं का आरोप है कि नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है अपशब्द कहा जाता है, प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ एक बैठक की भी मांग की है।

Forest Guard Bharti 2024: फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, यह होगी पूरी प्रक्रिया

CG NEWS: राज्य के कई ग्रामों में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती, ये है नियम, जल्द जमा करें आवेदन

उनकी प्रमुख मांगों में बेहतर खेल सामग्री, पोषणयुक्त भोजन, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी की सुविधा शामिल हैं। छात्राओं ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है,। जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, छात्राओं ने बताया कि आरएसएम कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग कराया जा रहा है, जो गुणवत्ता में खराब है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें अच्छी कंपनियों का सामान मिले और मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए।

CG Nikay Chunav Reservation: बिलासपुर निगम के वार्डों का आरक्षण तय - SC/ST और OBC के लिए तय हुई सीटें, कई नेताओं का बिगड़ सकता है समीकरण, देखें लिस्ट
Back to top button
close