नये राज्यपाल कल लेंगे शपथ, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ, जानिए कौन है रमेन डेका

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका कल बुधवार 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के रूप में लेेंगे शपथ, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद और गोपननीयता की शपथ दिलाएंगे, सामान्य प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

कौन है रामेन डेका
रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ था. 70 वर्षीय रमन डेका अभी वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं, असम के रहने वाले रामेन डेका की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है, वे 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं. वे दो बार बीजेपी की टिकट पर सांसद बन चुके हैं, 2009 में वे पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए थे, इसके बाद 2014 में दोबारा सांसद बने।

जाते-जाते निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण बोले – छत्तीसगढ़ में लोगों से बहुत स्नेह मिला

वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी थे, साथ ही डेका परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे. साथ ही वे विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य भी रहे. 2006 में रमन डेका असम बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है, राष्ट्रीय स्तर पर भी वे कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. राजनीति के साथ-साथ वे सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रूचि रखते हैं।

Related Articles

close