छत्तीसगढ़ खबरें

CG Vidhansabha News: सदन में गुरु-शिष्य हुए आमने सामने…गुरु के सवाल से भावुक हुए मंत्री, तो उधर विधानसभा अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष ने ली चुटकी

CG Vidhansabha News: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज सदन में गुरु और शिष्य सवाल जवाब के लिए आमने सामने हुए, गुरु ने जब अपने शिष्य मंत्री से सवाल पूछा तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने दोनों ने चुटक ली। विधायक भैया लाल रजवाड़े स्वास्थ्य विभाग के एक सवाल के लिए जैसे ही खड़े हुए तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए मंत्री से कहा कि इनके सवालों का जवाब ठीक से देना।

पूर्व मंत्री व् विधायक भैया लाल रजवाड़े ने पूछा कि बैंकुंठपुर के अस्पतालों में कितने सेटअप और स्टाफ के कितने रिक्त पद हैं। अब तक कितने स्टॉफ है और रिक्त पद कब तक भरेंगे। इस पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज मेरे लिए विशेष और भाउक पल है। जिन्‍होंने ( विधायक राजवाड़े) मुझे अभिभावक की तरह पंचायत से लेकर यहां तक पहुंचाया। ऐसे व्‍यक्ति मुझ से प्रश्‍न कर रहे हैं मै गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।

विधानसभा सत्र से पहले “साय मंत्रिमंडल” का गठन! 17 को दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM साय, शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात…शपथ को लेकर Deputy CM साव ने दिया संकेत

अपने गुरु भैया लाल रजवाड़े के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री त्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बैकुंठपुर जिला अस्पताल में 188 पद स्वीकृत है, जिसमें से 77 पद रिक्त है। उसमे 98 पद डीएमएफ से भर ली गई है, इस वर्ष में 5318 मरीजों को भर्ती की गई।

वही मंत्री के जवाब के बाद भैयालाल रजवाड़े ने कहा कि चिकित्सक 25 है, जिसमें 16 भरा है 9 खाली है, इसकी वजह से मरीजों का यहां इलाज नहीं होता, हर मरीज को यहां से रेफर कर दिया जाता है। काफी लापरवाही देखा जाता है अस्पताल में।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बैकुंठपुर जिला अस्पताल में 188 पद स्वीकृत है, जिसमें से 77 पद रिक्त है। उसमे 98 पद डीएमएफ से भर ली गई है, इस वर्ष में 5318 मरीजों को भर्ती की गई। डॉक्टर की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है।

वही इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चारसँ दस महंत ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि इस मामले को सदन में नहीं लाना था, दोनों गुरु शिष्य आपस में ही निपटा देते ।

Back to top button
close