Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप केस में 8 सटोरिए गिरफ्तार: भिलाई से जाकर हैदराबाद में चला रहे थे पैनल, मोबाइल और लैपटॉप समेत कई सामान जब्त

Mahadev Satta App. दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस की टीम ने महादेव सट्टा एप मामले में हैदराबाद से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिक है, आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सट्टे का बहीखाता, बैंक खाते, एटीएम और अन्य सामानों की जब्ती की गई है ।

Mahadev Satta App. मिली जानकारी के अनुसार एसीसीयू की एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में तेलंगाना गई दुर्ग पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी भिलाई के कैंप, कुरुद और 18 नंबर रोड के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किये गए 8 आरोपियों में से दो आरोपी नाबलिक है, पुलिस सभी को गिरफ्तार करके दुर्ग आ गई है ।

एएसपी सिटी सुखनंदर राठौर ने बताया था कि ACCU की टीम हैदराबाद एक मामले के आरोपियों को पकड़ने गई थी। वहां उन्हें पता चला की सुपेला थाने में महादेव सट्टा के मामले के आरोपियों को लोकेशन हैदराबाद में मिला है। इसके बाद क्राइम की टीम एक्टिव हो गई। आरोपियों में बी चंदू, वी चरण कुमार, अभिषेक वर्मा, हिमांशु चौहान, उदय, सुजीत कुमार साव और अन्य हैं ।

 

Related Articles

close