UP News : यूपी को मिले नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, चर्चित आईपीएस अमिताभ यश को मिली जिम्मेदारी
IPS Amitabh Yash: उत्तर प्रदेश के नया अपर पुलिस महानिदेशक यानी एडीजी मिल गया है. यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ़ के साथ साथ एडीजी क़ानून एवं व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अमिताभ यश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है और अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
अमिताभ यश को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ज़िम्मेदारी दिए जाने का आदेश जारी हो गया है और उन्हें तत्काल अपना पद सँभालने के निर्देश दिए गए हैं. आईपीएस अमिताभ यश अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ़ की ज़िम्मेदारी सँभाल रहे थे, अब से उन्हें कानून व्यवस्था का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।









