छत्तीसगढ़ में फिर ED की रेड : रायपुर, कोरबा, धमतरी और अंबिकापुर में कारोबारियों के घर दबिश…..DMF फंड पर भी ईडी की नजर, माँगा ब्यौरा

छत्तीसगढ़ में एकबार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है, आज तड़के कोरबा, धमतरी और अंबिकापुर में व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी की कार्रवाई से एकबार फिर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

मीडिया सूत्रों  के अनुसार, आज सुबह ईडी की छह सदस्यीय टीम कोरबा, अंबिकापुर और धमतरी में दबिश दी है, टीम ने कोरबा में स्टेशन रोड निवासी पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां सुबह 5 बजे से ईडी की टीम ने दस्तक दी। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक टीम ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में रखकर कर जांच करना शुरू किया |  व्यापारी रूढ़मल अग्रवाल के घर भी छापा मारा है | धमतरी में दो व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश दी है, जिसमें एक राइस मिलर बताया जा रहा है, वही दूसरा ठेकेदार है। अंबिकापुर में भी व्यापारियों के स्थानों पर छापा मारा गया है । इन जगहों में छापेमारी से एकबार फिर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है |

डीएफएफ फंड की मांगी जानकारी

खबर मिल रही है कि ईडी की नजर बीजापुर जिला प्रशासन पर भी है. ईडी ने बीजापुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर डीएफएफ फंड का ब्यौरा मांगा है. जिला प्रशासन को 2016 से अब तक खर्च किए गए DMF फंड का हिसाब देना होगा |

Related Articles

close