विधायक जी का शादी वाला डांस : छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस विधायक ने “गोविंदा स्टाइल” में जमकर किया डांस, VIDEO हुआ VIRAL
जशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat) इस बार डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat) का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विनय भगत ग्रामीणों के साथ नागपुरी गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं ।
बता दे कि जशपुर विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat’s dance video viral) अपने इस डांस की वजह से उनके चहेतों के दिल में गोविंदा के नाम से जाने जाते हैं। कल शाम नजदीकी गांव में शादी समारोह में विनय भगत शामिल होने गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों को नागपुरी गाने में डांस करता देख अपने आप को विधायक रोक नहीं पाए एवं कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस का मजा लिया वही विनय भगत के इस रंगीले अंदाज से ग्रामीणों का और भी विधायक के प्रति प्यार उमड़ता नजर आ रहा था। लोगों को विधायक का डांस काफी पसंद आ रहा है.