Big Breaking : कलेक्टर ओपी चौधरी ने इस्तीफे की खबर पर लगाई मुहर!…बोले – मैंने IAS से त्यागपत्र दे दिया….अब अपनी माटी और अपने लोगों को दूंगा समय, जय-हिंद, जय-छत्तीसगढ़….
2005 बैच के आईएएस रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी ने राजनीतिक प्रवेश को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है, उन्होंने सुबह से चल रही उनके इस्तीफे की खबर पर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट लिखकर मुहर लगा दी है, उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि –
” मेरे बायंग गांव की गलियों से निकलकर रायपुर के कलेक्टर बनने तक के 13 साल के सफर में जिंदगी ने मुझे अनेकों चुनौतीपूर्ण अवसर दिये।इस सफर में हजारों लोगों ने मुझे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया, उन्हें शुक्रिया अदा करने के लिये हिन्दी शब्दावली का कोई भी शब्द कम पड़ेगा । मैं अब अपनी माटी और अपने लोगों की बेहतरी के लिये अपना पूरा समय देना चाहता हुँ । इसलिये मैंने IAS से त्यागपत्र दे दिया है । जय-हिंद, जय-छत्तीसगढ़….