बिग ब्रेकिंग :छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, शासकीय के साथ निजी संस्थानों में भी “वर्क फ्रॉम होम”, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार अब अलर्ट मोड पर नजर आ रही है, राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या न्यूनतम करें और वर्क फ़्रॉम होम के अंतर्गत काम करें। राज्य सरकार ने विशेष तौर पर यह भी निर्देशित किया है कि जो कार्यालय में हों वे अनिवार्य रुप से मास्क और सेनेटाईजर का प्रयोग करें।वहीं सभी बैठकें वर्चुअल मोड़ पर याने वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग से करें। केंद्रीय कार्यालयों में सरकार ने वर्क फ्रॉम होम सिस्टम प्रभावी करने भी कहा गया है
आपको बता दें कि आदेश में कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे बैंक डाकघर बीमा कंपनी कार्यालयों के साथ साथ निजी संस्थानों सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में भी वर्क फ़्रॉम होम पद्धति प्रभावी करें। पृथक पृथक दो आदेश में यह भी कहा गया है कि चिकित्सा सेवाएँ वाटर सप्लाई स्वच्छता बिजली आपूर्ति अग्निशमन सेवायें क़ानून व्यवस्था और अन्य अतिआवश्यक श्रेणी में आने वाली सेवाएं निरंतर बनी रहेंगी और उक्त सेवाओं में वर्क फ़्रॉम होम पद्धति लागू नहीं होगी।