देश - विदेश
Trending

नाइट पार्टी पर रोक, नए साल के जश्न के लिए नई गाइडलाइन्स जारी : छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर कलेक्टर अलर्ट….इन जगहों को घोषित किया जाएगा कंटेनमेंट जोन, बंद रहेगी सभी गतिविधियां, कलेक्टर ने जारी की गाईडलाइन

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के नए मरीजों को देखते हुए अब अब प्रदेश के कई जिलों में सख्ती शुरू हो गया है, आज ​जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर ने गाईडलाइन जारी करके कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं । साथी दुकानदारों के लिए विशेषतौर पर निर्देश जारी किए गए हैं । जिला प्रशासन ने आदेश में यह भी बताया है कि एक स्थान पर दो से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर उस जगह का कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा । इस दौरान उस क्षेत्र में सारी गतिविधियां बंद रहेंगी ।

कलेक्टर भीम सिंह ने भी जारी किया आदेश

रायगढ़ जिला प्रशासन ने जिले में होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों में नये साल में होने वाले किसी भी प्रकार के उत्सव में रोक लगा दिया है । रायगढ़ में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले रायगढ़ में अभी 127 मरीज एक्टिव हैं। पूरे प्रदेश में रायगढ़ आगे है। और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर कलेक्टर भीम सिंह को जरूरी था। कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर समूह में किसी प्रकार का आयोजन नहीं होगा लेकिन सामान्य तौर पर आम आदमी जो खाना खाने जाते हैं उसमें कोई प्रतिबंध नहीं। विभिन्न माध्यम से जो कार्यक्रम होते थे उसपर प्रतिबंध लगाया गया है |

Back to top button
close