रमन कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम् निर्णय!…नया रायपुर का नाम “अटल नगर” होगा , अटल जी के नाम से जाना जाएगा “बिलासपुर यूनिवर्सिटी”…… छत्तीसगढ़ के पाठ्य पुस्तक में शामिल होगी अटल जी की कविताएं और लेख
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के याद में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगी | मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि –
– बैठक में नया रायपुर का नाम अटल नगर के नाम से करने का फैसला लिया गया |
– नया रायपुर में अटल जी की स्मारक स्थापित किया जाएगा |
– रायपुर में बन रहे एक्सप्रेस वे अब अटल एक्सप्रेस वे के नाम से जाना जाएगा |
– बिलासपुर युआनिवर्सिटी को अब अटल जी के नाम से जाना जाएगा |
– छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक में अटल जी की कविताओं को शामिल किया जाएगा |
– अटल जी की याद में हर ग्राम पंचायत में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा |
– प्रदेश के 27 जिलों में अटल जी की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा |
– विकास यात्रा का फेस 2 अब अटल विकास यात्रा के नाम से निकला जाएगा |
– प्रदेश में हर साल अटल पुरुस्कार दिया जाएगा |
– अटल की के नाम से राष्ट्रीय कवि सम्मान दिया जाएगा |
– छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम का गठन होगा |
– मड़वा बिजली प्लांट को भी अटल जी के नाम पर किया जाएगा ।
– 1 नवंबर को होने वाले राज्योत्सव को भी अटल बिहारी वाजपेयी पर समर्पित किया जाएगा |









