लॉकडाउन के बाद शुरू होंगी उड़ानें, एयर इंडिया ने 4 मई से कुछ घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू की

सरकारी क्षेत्र की विमान कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने लॉकडाउन के बाद अपनी सेवाएं शुरू करने के बारे में जानकारी दी है. शनिवार को एअर इंडिया ने बताया कि 1 जून से वो अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Routes) के लिए टिकट बुक करना शुरू कर देगी. सरकारी एयरलाइंस ने यह भी बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के ठीक अगले दिन यानी 4 मई से कुछ घरेलू रूटों के लिए टिकट बुक करना शुरू कर देगी।

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके बाद एअर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर अपनी सेवाएं शुरू करने में देरी करने का फैसला लिया था. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान सेवाएं बंद हैं.

एअर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन की वजह से उसने 31 मई तक अंतरराष्ट्रीय रूटों पर टिकट बुकिंग की सेवा बंद कर दी है. वहीं, घरेलू रूटों के लिए यह सेवा 3 मई तक बंद है ।

डीजीसीए और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन होगा
एयर इंडिया ने कहा, ‘कोरोनावायरस केसंकट को देखते हुए हमने घरेलू उड़ानों के लिए 3 मईऔर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग पर 31 मई तक टिकटों की बुकिंग पर रोक लगाई थी। हालांकि, अब बुकिंग जारी है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू की जाएंगी। बाद में स्थिति को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हम डीजीसीए और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।इसमें विमान में स्वच्छता, चेक-इन और बोर्डिंग के दौरान यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और विमान में सीट खाली छोड़ने संबंधी निर्देश भी शामिल हैं।

3 मई तक है लॉकडाउन फेज-2
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण रेल, बस और हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कामर्शियल उड़ानें पहले 14 अप्रैल तक निलंबित की थी, हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद टिकटों की बुकिंग को स्थगित ही रखा था। अब चूंकि लॉकडाउन की अवधि 3 मई 2020 को समाप्त हो रही है, ऐसे में एयर इंडिया ने 4 मई से दोबारा बुकिंग शुरू करने का फैसला किया है।

कैंसल टिकट पर कैश रिफंड भी
लॉकडाउन के दौरान बुक की गईंटिकटों पर क्रेडिट रिफंड और कैश रिफंड दोनों मिल रहा है। अगर आपकी टिकट 25 मार्च और 3 मई के बीच है तो एयरलाइन क्रेडिट रिफंड की सुविधा दे रही है जिसके तहत यात्रा को री-शेड्यूल कर सकते हैं। बाद में एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश पर 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच टिकट बुकिंग पर कैश रिफंड दिया जा रहा है।

Related Articles