ब्रेकिंग : चुनाव आयोग ने किया ऐलान- दिल्‍ली में 8 फरवरी को वोटिंग और 11 को रिजल्‍ट

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है, केंद्रशासित प्रदेश में 8 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं, 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे | चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस जारी है, आयोग ने कहा कि दिल्‍ली में चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है, चुनाव में 90 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी, दिल्‍ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए चुनाव होगा. दिल्‍ली में कुल 1.46 करोड़ मतदाता हैं, बुजुर्ग मतदाता पोस्‍टल बैलेट से मतदान में हिस्‍सा ले सकेंगे. राज्‍य में 2,689 जगहों पर वोटिंग होगी |

चुनाव घोषणा के साथ ही दिल्‍ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 14 से 21 जनवरी तक चलेगी, नामांकन वापस लेने की अखिरी तारीख 24 जनवरी तय की गई है, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा. नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा |

Related Articles